
रायपुर। एक ओर पूरे देश में मर्दस डे मनाया जा रहा हैं। वहीं प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रविवार को नर्सो ने इंटरनेशनल नर्स डे मनाया।
इस अवसर पर नर्सो ने अस्पातल परिसर को बैलून लगाकर अकार्षक बनाया साथ कैंडल जलाकर केक काटकर यह नर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्स उपस्थित रही।
यह भी देखें :
मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं-डॉ. चरणदास महंत