अन्यछत्तीसगढ़

VIDEO: अंबेडकर अस्पताल में जलाया कैंडल फिर काटा केक…धूमधाम से मनाया नर्स डे

रायपुर। एक ओर पूरे देश में मर्दस डे मनाया जा रहा हैं। वहीं प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रविवार को नर्सो ने इंटरनेशनल नर्स डे मनाया।





WP-GROUP

इस अवसर पर नर्सो ने अस्पातल परिसर को बैलून लगाकर अकार्षक बनाया साथ कैंडल जलाकर केक काटकर यह नर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्स उपस्थित रही।

यह भी देखें : 

मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं-डॉ. चरणदास महंत

Back to top button
close