खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

आज से शुरू हो सकती है ‘असली’ चौके-छक्के की बारिश, क्रिस गेल की होगी वापसी!

नई दिल्ली. आज आईपीएल (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KXIP Vs KKR) से होगी. 6 मैचों में 5 हार के बाद पंजाब के हौसले पस्त हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब की टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

इस मैच में पंजाब की टीम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. ऐसे में हर किसी की निगाहें आज टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) पर टिकी रहेंगी. वो बल्लेबाज़ जिन्हें अब तक एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है.



गेल को मिलेगा मौका?
गेल का पिछले मैच में भी खेलना तय था. लेकिन फूड प्वाइजनिंग की वजह से वो मैच से बाहर थे. ये बात खुद पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने बताई थी. ऐसे में आज अगर वो फिट रहते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.

लेकिन गेल का बल्ला चलेगा या नहीं इस बात की फिलहाल कोई गारंटी नहीं है. वो जनवरी के बाद से कॉम्पिटेटिव क्रिकेट से बाहर हैं. निजी वजहों के चलते उन्होंने कैरिबियन क्रिकेट लीग से नाम वापस ले लिया था. आखिरी बार वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दिखे थे. गेल को ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में मौका मिल सकता है.

आईपीएल के किंग है गेल
गेल आईपीएल के किंग हैं. उनके नाम एक नहीं कई रिकॉर्ड है.

सबसे ज्यादा छक्के- 326
सबसे बड़ा स्कोर- 175*
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के- 17
सबसे ज्यादा शतक- 6
सबसे तेज शतक- 30 गेंद



पंजाब की मुश्किलें
किंग्स इलेनवन की मुश्किलें बढ़ती जा रही. लगातार हार के चलते पंजाब की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पंजाब की टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है. 6 में से 5 मैचों में हार के बाद पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. आखिरी 4 में पहुंचने के लिए उन्हें बाकी बचे सारे मैच जीतने होंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471