Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सांसद रमेश बैस ने कहा…एकजुटता ही भाजपा की ताकत…प्रचंड मतों से जीतेंगे रायपुर लोकसभा…

रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को एकात्म परिसर में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रमेश बैस ने कहा कि केंद्र कि हमारी सरकार ने विकास के साथ-साथ एक विश्वास की राजनीति का सूत्रपात किया है। वर्षों बाद जनता के भीतर एक विश्वास का भाव जगा है कि कोई सरकार अपने देश की अस्मिता और स्वाभिमान के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।



उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की बेहतरी की बात हो या युवाओं के उज्जवल भविष्य बनाने की हर दिशा में केंद्र की हमारी मोदी सरकार काम कर रही है। हमारे लिए राजनीतिक माहौल बहुत बेहतर है। ऐसे में रायपुर लोकसभा का चुनाव हमें प्रचंड मतों से जीतना है।

इस बैठक में पूर्व मंत्री रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, अशोक पांडे, सुभाष तिवारी, सुभाष राव आदि मौजूद रहे।
WP-GROUP

चुनाव की आगामी रणनीतियों के संबंध में अनिल जैन ने अपनी बात रखी और सभी का मार्गदर्शन किया। देर रात तक रायपुर की चारों विधानसभा सीटों की बैठक लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के महापौर कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी रखा और जनता के सामने किन मुद्दों को लेकर जाना है इन बातों पर विस्तार से अपनी बात रखी।

सांसद रमेश बैस ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यह चुनाव देश का चुनाव है। ऐसे में हमें छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए एकजुटता के साथ इस चुनावी समर में उतरना होगा। हमारी एकजुटता ही हमारी असली ताकत है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने फिर साधा PM पर निशाना…कहा…मोदी ने सिर्फ छत्तीसगढ़ से छीनने का किया काम…दिया कुछ भी नहीं…

Back to top button
close