
बलरामपुर,पवन कश्यप :- दिनांक 07-08-2020 के शाम करीब 16.00 बजे प्राथी मुख्तार अंसारी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी प्लास्टिक की कुर्सी हेराफेरी लगाकर बेचने का काम करता है। घटना दिनांक को कुर्सी बेचकर अपने घर जा रहा था। ग्राम छतवा के पास जंगल में दो अज्ञात आरोपी के अपने चेहरे में कपड़ा बांधे थे।छतवा के जंगल में सुनशान रोड प्रार्थी को रोककर नगदी रकम 9100 सौ रूपए तथा 01 विवो कम्पनी का मोबाइल लुटकर भाग गये ।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्णा साहू जिला बलरामपुर को दी गई। पुलिस अधीक्षक, के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , प्रशांत कतलम पतासाजी हेतु चौकी विजय नगर के चौकी प्रभारी विनोद कुमार पासवान तथा प्रधान आरक्षक दीपक पात्रे, आरक्षक अमर मुधा थाना रामानुजगंज के प्रधान आरक्षक अनिल पटेल आरक्षक विकास गुप्ता, अंकित पांडे के टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई प्रार्थी से लूटा गया मोबाइल वीवो कंपनी के मोबाइल का आईएमईआई नंबर को सायबर सेल पुलिस कार्यालय बलरामपुर भेजा गया सायबर सेल के माध्यम सेल के लुट कर मोबाइल चालू हालत में था।
पुलिस अधीक्षक, के द्वारा लूट के मोबाइल का लोकेशन दिया गया। आरोपियों के द्वारा लूट के मोबाइल को बरबाही के जाहीद के पास 2500 सौ रुपए में बेच दिए थे।उससे जानकारी लेने पर आरोपी वकील अंसारी,तथा जसमुदी अंसारी, के द्वारा लूट कर मोबाइल को बेचन बताया गया।आरोपियों की तलाश की गई।
दोनों आरोपी फरार हो गए थे आज दिनांक, 30/9/2020 को दोनों आरोपियों को ग्राम बरवाही थाना सनावल से गिरफ्तार किया गया।प्रार्थी में से लूटी गई रकम 9100 सौ रुपए तथा विवो कंपनी का मोबाइल कीमत 12000 रुपए तथा लूट के समय जिस मोटर साइकल का उपयोग किया गया था। बरामद किया गया है। दोनों आरोपी को माननीय न्यायालय रामानुजन में पेश किया गया है।