छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पुलिस कैम्प का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज…हवाई फायरिंग…सुरक्षा में निकले जवान आया नक्सली स्पाइक होल की चपेट में…5 किलो का बम बरामद…

दंतेवाड़ा। पोटाली कैंप की सुरक्षा के लिए निकले जवानों ने अरनपुर-पोटाली सड़क पर प्रेशर आइईडी बरामद किया है। इस दौरान पोटाली जाने वाली नीलावाया की सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया।

वहीं पोटाली कैम्प का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने ाठी चार्ज कर हवाई फायरिंग की। ज्ञात हो कि जिस समय यह आईईडी बरामद किया गया उससे कुछ समय पहले इसी सड़क से दंतेवाड़ा कलेक्टर सहित एसपी व पूरा प्रशासनिक अमला भी पोटाली के लिए रवाना हुआ था।



ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के पोटाली में खुल रहे नये पुलिस कैम्प का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को विरोध कर रहे ग्रामीणों ने आक्रामक रूख धारण कर लिया। ग्रामीणों ने सुरक्षा बल के जवानों पर पथराव किया। ग्रामीणों को नियंत्रण करने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ले लाठी चार्ज के साथ ही हवाई फायरिंग की।

इसी दौरान फोर्स और ग्रामीणों के बीच तनातनी का माहौल निर्मित हो गया था। इस दौरान घटना स्थल पर कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा समेत कई आला अफसर मौजूद थे। स्थिति नियंत्रण के बाद वहां से लौट रहे सुरक्षा बल के जवानों ने 5 किलोग्राम का बम भी बरामद किया, जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया।
WP-GROUP

पोटाली में पुलिस कैम्प का विरोध वहां के ग्राम पंचायत के ग्रामीण, पंच, सरपंच भी रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार को उपलब्ध करानी चाहिए।

इन सुविधाओं पर तो सरकार का ध्यान नहीं है, उल्टे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ाने के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों के कैम्प खोले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नए कैम्प न लगाने की मांग की थी।

यह भी देखें : 

रायपुर: 5 दिन से खड़ा है एयर इंडिया का विमान माना विमानतल पर… आग लगने की वजह से किया गया था इमरजेंसी लैडिंग…दिल्ली-मुंबई से मंगवाए गए आवश्यक टूल्स…

Back to top button
close