नशे में रेप की कोशिश कर रहा था युवक… महिला ने सिर दीवार पे दे मारा… मौके पर ही मौत…

शराब के नशे में महिला से रेप करने की कोशिश में एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। सूरत शहर के परवत पाटिया इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक का सिर फूटा हुआ था और दीवार पर खून के धब्बे थे।
इससे प्राथमिक जांच में ही साफ हो गया था कि उसकी हत्या दीवार से टकराकर की गई है। मामले में पुलिस ने एक श्रमिक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने बताया कि युवक शराब के नशे में उससे दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था।
इसलिए उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा था। आरोपी महिला गीता ने पूछताछ में बताया कि रूपेश उसका परिचित था और वे साथ में ही मजदूरी किया करते थे। रूपेश ने शनिवार रात गीता को ब्रिज के पास बुलाया था ।
रूपेश शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी। इसी बीच गीता ने उसका सिर ब्रिज की दीवार पर दे मारा। काफी खून बहने से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हत्या के बाद गीता ने पुलिस से बचने के लिए खून साफ करने की कोशिश की। उसने अपने पेटीकोट से दीवार पर लगा खून साफ करने का प्रयास किया था। पुलिस ने गीता के घर से खून से सना पेटीकोट भी बरामद कर लिया है। युवक मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला था और सूरत में मजदूरी करता था।