क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : तलाक के बाद बेटी से मिलने पहुंची थी महिला…तो पूर्व पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट…कहा-

रायपुर। पूर्व पत्नी तलाक के बाद बेटी से मिलने जबरन घर में घुसकर विवाद किये जाने की रिपोर्ट पूर्व पति ने थाने दर्ज करायी है।



मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय नगर मोवा पण्डरी निवासी आशीष दास 47 वर्ष पिता स्व.श्रीतिजचंद दास ने मोवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि महावीरनगर न्यू राजेन्द्रनगर रायपुर निवासी महिला जो उनकी पूर्व पत्नी है, जिससे तलाक हो चुका है उनकी एक बच्ची है।
WP-GROUP

तलाक के बाद से वह पिता के साथ रहती है। उससे मिलने के लिये लिये महिला ने घर में घुसकर विवाद कर गाली-गलौज किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : आरआई को जेल भेजे जाने से नाराज राजस्व निरीक्षकों ने फूंका बिगुल… बेमुद्दत हड़ताल पर…

Back to top button