क्राइमछत्तीसगढ़

200 के 198 नकली नोट बरामद

ग्राहक बनकर किया नकली नोटों के सौदागरों का पर्दाफाश  जशपुर। पुलिस ने ग्राहक बनकर नकली नोटों के सौदागरों का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पहले तो पुलिस ग्राहक बनें और फोन पर डीलिंग की और आरोपीगण पुलिस के इस बिछाये जाल में फंस गए। मामला है जशपुर जिले के फरसाबहार का जहां थाना प्रभारी सुनील दास लंबे अरसे से क्षेत्र में नकली नोटों को खपाने वालों की तलाश में थे। इसके बाद उसे सफलता मिली और वो फिर खुद ग्राहक बन कर आरोपियों से बात की आरोपीगण उनके बिछाये जाल में आसानी से फंस गए। आरोपी ओंकार यादव और सुरेश श्रीवास के पास से दो सौ रुपए के नक़ली 198 नोट बरामद किए गए, 39600 क़ीमत की इस नक़ली मुद्रा को आरोपी पंद्रह से बीस हज़ार में बेचने आए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button
close