Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
24 घंटे में मिले कोरोना के 61267 नए मरीज, 884 मौतें… देश में अब 66.82 लाख केस…

भारत में 6 अक्टूबर यानी मंगलवार को पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 61,267 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में कोरोनावायरस से 884 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 66,85,082 हो गए हैं.
इन बीते 24 घंंटों में 75,787 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार देश में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा रह रही है.