छत्तीसगढ़

बच्चों के साथ पेशी में आने वाली महिलाओं को मिलेगी ये नई सुविधा

जगदलपुर। कुटुंब न्यायालय समेत अन्य न्यायालयों में बच्चों के साथ पेशी में आने वाली महिलाओं को अब नई सुविधा मिलेगी, और वो सुविधा है न्यायालयों में किलकारी कक्ष। अभी यह सुविधा जगदलपुर में मिलनी शुरू हो गई है जिसका उद्घाटन आज किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए छग हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति टी. राधाकृष्णन ने कहा कि किलकारी कक्ष के होने से कुटुंब न्यायालय सहित अन्य न्यायालयों में पेशी के दौरान आने वाली महिलाओं व बच्चों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों के न्यायालयों में विवादित प्रकरणों की संख्या बहुत ज्यादा है वहाँ शीघ्रतापूर्वक उन्हें सुलझाया जाना पहली प्राथमिकता है। ऐसे में समझौता योग्य प्रकरणों के पक्षकारों को आपस में राजीनामा करने के लिए प्रेरित करना निहायत जरुरी है। समारोह में पहुंचे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने कहा कि लम्बे समय से लंबित प्रकरणों की शीघ्रता से निराकरण बाबत सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश समय-समय पर हमारे तक पहुँच रहे हैं, जिन्हें हम जिला न्यायालयों को अग्रेषित करते जा रहे हैं। ऐसे प्रकरणों के शीघ्र निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।

Back to top button
close