Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: इस यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए जरूरी खबर… अब इस तारीख तक जमा कर सकते हैं आंसरशीट और असाइनमेंट…

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) ने सत्र 2019-20 की ऑनलाइन वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने की तिथि सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने डाक घरों में लग रही लंबी लाइन और भीड़ पर केंद्रित खबर नईदुनिया ने रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अब विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षा केंद्र एवं महाविद्यालयों में जमा करने की तिथि पांच अक्टूबर से बढाक़र सात अक्टूबर कर दी है।



डीयू की कुलपति डॉ.अरुणा पल्टा ने बताया कि गांधी जयंती एवं रविवार के अवकाश के कारण विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने में व्याहारिक कठिनाई हो रही थी। डॉ.पल्टा ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण की स्थिति का जायजा लेने उन्होंने डीयू के अधिकारियों की एक टीम को भेजा था।

इस टीम में डीयू के एनएसएस समंवयक डॉ.आरपी अग्रवाल तथा क्रीड़ा अधिकारी डॉ.ललित वर्मा, शामिल थे। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालयों का भ्रमण कर तथा विद्यार्थियों से चर्चा कर स्वयं वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा टीम के सदस्यों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर विवि प्रशासन ने समस्त कक्षाओं की उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए दो दिन अतिरिक्त देने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही स्नातक स्तर की प्रथम वर्ष की कक्षाओं के असाइनमेंट महाविद्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर कर दी गई है। डॉ.पल्टा ने कहा कि विवि इसके बाद अंतिम तिथि में कोई वृद्धि नहीं करेगा। अतः महाविद्यालय एवं विद्यार्थी दोनों निर्धारित तिथि तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने का कार्य संपादित कर लें।

डीयू के कुलसचिव डॉ.सीएल देवांगन ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालय में डाक द्वारा भी बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो रही है। अंतिम तिथि सात अक्टूबर के बाद भी डाक में विलंब के कारण प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं को समस्त महाविद्यालय स्वीकार करेंगे। विद्यार्थी किसी भी भ्रम में न आए।



डीयू के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने के दौरान महाविद्यालय प्रशासन को सहयोग करें तथा कोविड-19 के सभी नियामवली का कड़ाई से पालन करें। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा हो चुकी हैं। उनके शीघ्र मूल्यांकन आरंभ करने हेतु भी कुलपति ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है।



तीन हजार से अधिक ने जमा नहीं किया असाइनमेंट
विवि प्रबंधन ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो रहा है और उन्हें असाइनमेंट के आधार पर बदली मूल्यांकन पद्धति के अनुसार मूल्यांकन किया जाए। ऐसे तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है। इसमें बीकॉम के विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहीं हाल बीए और बीएससी के विद्यार्थियों का भी है।

विवि प्रबंधन का कहना है कि विवि द्वारा अब निर्धारित सात अक्टूबर तक ही असाइनेंट जमा करने की तिथि जारी कर दी गई है। वहीं विलंब की वजह से संबंधित पाठ्यक्रम या विषय का परीक्षा परिणाम आने में बेवजह विलंब होगा।

Back to top button
close