Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: बेपटरी हुई एक्सप्रेस ट्रेन… रेसक्यू टीम मौके पर…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हावड़ा से अहमदाबाद जा रही ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर पहुंचते ही ट्रेन की डिब्बों से लगे दूध कंटेनर कोच पटरी से उतर गया, लेकिन ट्रेन के परिचालकों ने सूझ-बूझ से काम लिया इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
आनन-फानन में ट्रेन परिचालकों ने सूझबूझ से काम लिया और दूध कंटेनर कोच के पटरी से उतरते ही परिचालकों ने सावधानी से आऊटर में ट्रेन रोक दी। इस वजह से बिलासपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया घटना की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी और टीम रेस्क्यू करने पहुंची।
अहमदाबाद एक्सप्रेस के यात्री कोच से अलग कंटेनर कोच किया गया और टाइम शेड्यूल के मद्देनजर बिना कंटेनर कोच के ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।