क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला… नाबालिग गिरफ्तार…

रायपुर : पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले नाबालिग को पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुशालपुर में रहने वाला जितेन्द्र यादव शुक्रवार को सुबह पहाड़ी तालाब कुशालपुर में नहाने गया था जहां वहीं के रहने वाले एक नाबालिग लडक़े ने किसी बात का लेकर जितेन्द्र पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में जितेंद्र के गले एवं बाये कान के पास चोट पहुंची है। इधर हमला करने के बाद नाबालिग फरार हो गया। जिसके बाद जितेन्द्र यादव ने थाना पुरानी बस्ती में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामलें में पुरानी बस्ती थाने मेंं आरोपी के खिलाफ धारा 307 भादवि के अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तथा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी लडक़े की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू जप्त किया गया।

Back to top button