छत्तीसगढ़स्लाइडर

दुर्ग जिला टीम ने उत्तर प्रदेश में हुए घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च… देश की बेटी के लिए 2 मिनट मौन रहकर दिया श्रधांजलि…

कल दिनांक 03/10/2020 को जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा ठाकुर के नेतृत्व में दुर्ग जिला टीम ने जिला अध्यक्ष के समन्वय से तथा प्रदेश टीम के सरक्षण में उत्तर प्रदेश में हुए घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला , तथा देश की बेटी मनीषा के लिए 2 मिनट मौन रहकर श्रधांजलि भी दिया गया ।

हमारा उद्देश्य आज के समय मे हो रहे नारियों , महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाना था । अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ टीम इस बात की घोर निदा करता है जिस तरह से मीडिया में अलग अलग तरीके की राजनीति उस बिटिया के मौत पर की जा रही है । हम सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जाँच तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते है ।

इस अवसर पर प्रदेश डायरेक्टर श्रीमति सरस्वती धानेश्वर , प्रदेश अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर ,प्रदेश संयोजक मोनालीसा , जिला अध्यक्ष जितेंद्र हासवानी जी , उपाध्यक्ष विकास जायसवाल पूर्णिमा ठाकुर लीगल टीम से मोहम्मद सगीर जी , यामिनी बघेल जी , रेखा रॉय ,कविता गिरी गोस्वामी, सुषमा सालवटकर, नीता साहू, सुरज साहू , हर्ष सोनी, अमित अग्रवाल, कविता छाबड़ा जी उपस्थित थे .

Back to top button
close