मनोरंजनवायरल

आखिर ये मशहूर फिल्म एक्ट्रेस क्यों थाप रही गोबर…जानना चाहेंगे…

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म बदला बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की सफलता से तापसी काफी खुश है। इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह गांव की एक महिला के रूप में दिख रही है। वह एकदम देसी अवतार में दीवार पर गोबर थाप रही हैं।

उनके साथ एक और महिला है जो बॉलिवुड की एक और बड़ी ऐक्ट्रेस है। ये दोनों दीवार पर उपले थापती हुई नजर आ रही है। उपला को पूर्वी भारत में गोईठा के नाम से जाना जाता है। हम इस तस्वीर के बारे में आगे आपको बताते हैं। दरअसल, यह तापसी की अगली फिल्म का एक सीन है जिसका नाम सांड की आंख है।





WP-GROUP

फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आयेंगी। तापसी ने इस फिल्म के सेट से ही एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर वॉल पर यह तस्वीर शेयर की और लिखा, के ख़ुस्बू आन लाग री है…… दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है….।
फिल्म उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की महिला शूटर्स प्रकाशी और चंद्रो की कहानी पर आधारित है।

यह भी देखें : 

शादी के पहले माह में प्रेग्नेंट हो गई नवविवाहिता…दूसरी शादी की हो गई तैयारी…पत्नी ने युवक को तो प्रेमिका ने उसके मां-बाप को पहुंचाया जेल…

Back to top button
close