छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा…तम्बाखू का सेवन न खुद करें और न ही परिवार में किसी को करने दे… जगदलपुर में तंबाकू निषेध जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने लोगों से तंबाकू एवं इससे बने उत्पादों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इनका सेवन जानलेवा है। तंबाकू उत्पादों का सेवन न खुद करें और न ही परिवार में किसी को करने दें।

उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और यथासंभव तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करें। सिंहदेव शुक्रवार को जगदलपुर में विभाग द्वारा आयोजित विश्व तंबाकू निषेध कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने तंबाकू निषेध रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।





WP-GROUP

यह रथ शहर में घूम-घूमकर लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान और बीमारियों के प्रति जागरूक करेगा। सिंहदेव ने जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता रथ पर बनाए गए तंबाकू निषेध शपथ बोर्ड पर हस्ताक्षर किए और अपना संदेश लिखा।

यह भी देखें : 

महापौर प्रमोद दुबे ने की स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा…आईटीएमएस की उपयोगिता बढ़ाने कालोनियों से भी कमांड सेंटर को जोडऩे के निर्देश…कंकाली हास्पिटल में जल्द ही मिलेगी मरीजों को कई सुविधाएं

Back to top button
close