क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सब स्टेशन में फिलमी तरीके से चोरी हो रहा है कॉपर केबल… पहले करते है दरवाजे पर पथराव, और फिर…

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के 33 केवी सब स्टेशन चोरों और कबाडिय़ों के निशाने पर हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरों ने धावा बोला। इस बार 50 मीटर से ज्यादा कापर केबल पार कर दिया गया। चोरों को ललकारते हुए कर्मियों ने उनका पीछा भी किया।



सूचना के अनुसार देर रात को चोर उचक्के इस क्षेत्र में पहुंचकर पथराव करते हुए दरवाजे को पीटते हैं। बिना सुरक्षा संसाधन के ड्यूटी करने वाले कर्मियों के हाथ बंधे रहते हैं। चोरों को इसी का फायदा मिल रहा है। खबर के अनुसार एक वर्ष पहले तक यहां सुरक्षा की व्यवस्था थीं। उसके बाद इसे हटा दिया गया।

जानकार चोरों के द्वारा सब स्टेशन में खंभों के बीच लटकाकर रखे आईडल केबल को पार किया जाना जारी है। अचानक लाईन डिस्टर्ब होने की स्थिति में इस केबल को चार्ज किया जाता है। सवाल उठाया जा रहा है कि जब बार-बार घटनाएं हो रही है तो सिर्फ इसी स्थान को सुरक्षा से युक्त आखिर क्यों नहीं किया जा रहा है।

Back to top button