दुकान के बाहर से ढाई साल की बच्ची को किया किडनैप, 6 घंटे के बाद बरामद

मुंबई। बच्चों की किडनेपिंग की खबरें आए दिन आए दिन आती रहती है, लेकिन मुंबई में हुआ मामला अजीबोगरीब है। एक अपहरणकर्ता ने बड़ी आसानी से बच्ची को उठा लिया, लेकिन सीसीटीवी में उसकी सारी करतूत कैद हो गई।
घटना मुंबई के सीकी नाका इलाके की है, जहां एक युवक दुकान से बाहर निकलती एक ढाई साल की बच्ची को सरेआम उठाते हुए दिख रहा है। बच्ची की उम्र बहुत कम है, इसलिए वह समझ नहीं पाई और किडनैप करने वाला बड़ी आसानी से उसे लेकर निकल गया। दुकान के बाहर और रास्ते में दुसरी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी पूरी हरकत कैद हो गई। मामले की जानकारी होते ही बच्ची के पालकों ने पुलिस को सूचना दी और छानबीन शुरु हुई। पुलिस आसपास पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बच्चा चोर नजर आ गया। घंटो की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=HuWW933h_HQ?rel=0]