छत्तीसगढ़
सांसद ताम्रध्वज साहू ने ली समीक्षा बैठक, बताई बूथ की महत्ता

बालोद। चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसियों को जिलेवार जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू शनिवार को बालोद जिले के दौरे में है। प्रभारी बनने के बाद पहली बार सांसद साहू बालोद बैठक लेने पहुंचे हैं। बालोद के कांग्रेस भवन में बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन को लेकर उन्होंने कांग्रेसियों से चर्चा की। उन्होंने बैठक में सभी सात ब्लॉक के आठ सौ से ज्यादा बूथ कमेटियों की समीक्षा कर वहां की स्थिति जानी। सांसद साहू ने बूथ कमेटियों की महत्ता पर और उसके कर्तव्यों के बारे में भी कांग्रेस नेताओं से बातचीत की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मजबूत बूथ कमेटियों के गठन के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे है। कांग्रेस पार्टी ने सांसद ताम्रध्वज साहू को बालोद और बेमेतरा जिले का प्रभारी बनाया है।