Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

बड़ी खबर: घटेंगे स्कूल और कॉलेज के सिलेबस… MHRD ने मांगे सुझाव… जल्द होगा फैसला..

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूलों और कॉलेज के इस साल के सिलेबस को 25 से 30 फीसदी कम करने पर विचार कर रहा हैं। इसके साथ ही 2020 से 2021 से साल के लिए स्टूडेंट की क्लासेस के घण्टे भी कम हो जाएगा।

हालांकि इसपर अंतिम निर्णय जल्द लिया जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि छात्रों और अभिभावकों की ओर से उन्हें इस बारे में काफी सुझाव मिले हैं।

ये लोग कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए स्कूली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को कम करने और ‘इंस्ट्रक्शनल आवर’ को घटाने की मांग कर रहे हैं। डॉ निशंक ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी शिक्षक और शिक्षाविद् अपनी राय से अवगत कराएं और मेरे फेसबुक पेज या ट्वीटर पर या मंत्रालय के हैश टैग सिलेबस फ़ॉर स्टूडेंट्स 2020 पर अपने सुझाव पेश करें ताकि इस बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जा सके।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और एडुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने पहले निशंक को लेटर लिख कर 25 फीसदी सलेब्स घटाने की मांग कर चुके है वही सोमवार को राज्यों के शिक्षा सचिवों की स्कूल खोलने और परीक्षा आयोजित करने के बारे में बैठक हुई थी जिसमे कई राज्यों के सचिवों के तरफ से ये मांग रखी गई थी।।

इधर इसके अलावा जो सबसे बड़ा मुख्य मुद्दा था कि स्कूल रीओपन कब और कैसे किया जाएगा। जिसपर मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार राज्यों ने अलग अलग चरणों में कक्षाओं, अटेंडेंस रजिस्टर की अनिवार्यता हटाने, विद्यार्थियों को एक एक दिन छोड़कर बुलाने और किसी आकस्मिक स्थिति से बचने के लिए शिथिल कार्ययोजना का सुझाव दिया है।

जिसके बाद एमएचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सारे सुझाव को गृह मंत्रालय भेजा गया ताकि वह स्कूल खोलने तथा परीक्षा के बारे में निर्देश और नियमावली बनाये।

Back to top button
close