ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

लड़की को प्रपोज करने के लिए बोट पर चढ़ा शख्स, पड़ी मुंह पर लात और फिर… देखें Viral VIDEO…

एक लड़का लड़की को प्रपोज करने के लिए बोट पर चढ़ा (Man’s Marriage Proposal Goes Wrong), तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैरेज प्रपोजल पूरी तरह से बेकार हो गया. इस वीडियो को ट्विटर पर थियो शैन्टानोस ने शेयर किया है, जहां से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

शख्स जैसे ही प्रपोज करने पहुंचा तो, जिस बोट पर महिला खड़ी थी, वो अचानक चल पड़ी. जिसके चलते लड़के के मुंह पर जोर की लात लगी और महिला बोट सहित आगे निकल गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर मामला क्या था…



वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक बोट पर चढ़ा, वहीं महिला दूसरी बोट पर मौजूद थी. दृश्य को संभवतः डेक पर खड़े किसी व्यक्ति द्वारा फिल्माया गया था. दोनों बोट किनारे पर खडी़ होती हैं. लड़का एक बोट के किनारे पर खड़ा होता है और दूसरी बोट को अपनी तरफ खींच देता है.

फिर वो जेब से झट से अंगूठी निकालता है और शादी के लिए पूछता है. महिला के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वो हां कह देती है. फिर दोनों एक दूसरे के गले लग जाते हैं.

मामला तब बिगड़ा, जब महिला गलती से बोट के कंट्रोल से टकरा जाती है. जिससे बोट तेजी से आगे निकल पड़ती है. अचानक बोट के दौड़ने से महिला बोट पर ही गिर जाती है और उसकी लात लड़के के मुंह पर लगती है. लड़का पानी में गिर जाता है और वो बोट के साथ आगे निकल जाती है. सौभाग्य से, दोनों को कुछ नहीं हुआ.

इस वीडियो को 27 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.4 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी दिए हैं.

Back to top button
close