छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश का सीधे रमन पर वार कहा खाउंगा भी खिलाऊंगा भी, लेकिन इस बार मिठलबरे का तय है बहिष्कार

रायपुर। भूपेश बघेल का ट्वीटर पर सरकार को घेरने का क्रम लगातार चल रहा है। रोजाना किसी न किसी मामले में वे ट्वीटर के जरिए हमला कर रहे हैं। इस बार उन्होंने सरकार के भ्रष्ट्राचार पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का एक ही मूलमंत्र है। खाऊंगा और खिलाऊंगा, फिर मौनी बाबा बन जाऊंगा। इस लाइन का सीधा मतलब है कि वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर इस बात का आरोप लगा है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त है और खुद भी कमीशन ले रहे हैं और उनके साथ बाकी लोग भी धड़ल्ले से कमीशन लेने में व्यस्त है। यह सब उन्होंने उस खबर के बाद लिखा है, जिसमें राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक 6 साल के बच्चे को घर का आवंटन कर दिया गया है।

इसने के बाद भी भूपेश शांत नहीं हुए उन्होंने रोटी, कपड़ा और मकान देने के वादे को जुमलेबाजी बताते हुए लिखा है कि न तो रोटी दिया और ना ही कपड़ा और मकान मान गए जुमलेबाजी में हो आप बहुत महान। यह शब्द भी सीएम रमन सिंह के लिए लिखे गए है। उन्होंने ट्वीटर पर मोबाइल बांटे जाने पर तंज कसते शायराना अंदाज में कहा कि अगर मोबाइल की जगह दे देते रोजगार, तो पकौड़ा ना बेच रहे होते आज बेरोजगार, जनता नहीं होगी अब ठगी की शिकार, मिठलबरे का तय है इस बार बहिष्कार। श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा सरकार झूठे वादे करती है और उन्हें मुखिया को छत्तीसगढ़ी में मिठलबरा कहा है,यानि सिर्फ मीठी बात करके काम निकालने वाला।

Back to top button
close