
रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पास आधी रात को एक किराना दुकान के शटर का ताला तोडक़र चोरी करने घुसे तीन आरोपियों को गश्त कर रही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस किराना दुकान में आरोपी चोरी करने घुसे थे उसके मालिक का नाम लेखन कुमार साहू है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान में चोरी कर भागते उससे पहले ही रात्रि में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो में प्रकाश साहू पिता जेठूराम (28), राजा निर्मलकर पिता सुरेश (21) एवं अन्य एक युवक है। तीनों धोबीपारा अभनपुर के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है।