छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: DKS अस्पताल को दिया 65 करोड़ रूपये… पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम दिल्ली से गिरफ्तार…लोन स्वीकृत प्रक्रिया को लेकर… जप्त सभी दस्तावेज प्रमाणों की होगी तस्दीक

रायपुर। डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में हर दिन एक नया मामला सामने आता हैं। इस बार डीकेएस को करोड़ो की राशि लोन के रूप में स्वीकृत करने के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पंजाब नेशनल बैंक रायपुर ब्रांच के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अब पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाने की तैयारी में है।





WP-GROUP

ज्ञात हो कि डीकेएस घोटाले मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पूर्व अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता को डीकेएस अस्पताल के लिए 65 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने की बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कराने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर लगे हैं।

65 करोड़ की लोन की रकम के एवज में यह सरकारी अस्पताल इन दिनों पीएनबी की बंधक प्रॉपर्टी है। इस मामले में फर्जी दस्तावेजों और लोन स्वीकृत करने की प्रक्रिया को लेकर जप्त सभी दस्तावेजी प्रमाणों की तस्दीक सुनील अग्रवाल से कराई जायेगी।

यह भी देखें : 

टमाटर में लगी आग… 60 रूपये किलो बिक रहा…भीषण गर्मी में सब्जियों की आवक हुई कम…

 

Back to top button
close