रविवार को रायपुर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच कोरिडोर ब्लॉक से रविवार को 3 लोकल ट्रेनें रायपुर और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस दिन 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच दिनांक 25 फरवरी (रविवार) को क्रमश: अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यो के लिए इंटिग्रेटेड कोरिडोर ब्लॅाक लिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप 25 फरवरी (रविवार) को कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए 25 फरवरी को चलने वाली 58117/58118 झारसुगुड़ा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी दिन गाड़ी 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर, गाड़ी 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के कारण गाड़ी 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी एवं अगले दिन सोमवार को 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेजर रद्द रहेगी। इन गाडिय़ों के प्रभावित होने के कारण रायपुर-बिलासपुर के यात्रियों को सुविधा देने गाड़ी 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैंसेजर बनाकर चलाया जाएगा।