Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि खुद डिप्टी कलेक्टर नहीं बचा पाए अपने आपको… मंदिर दर्शन करने गए थे, तभी 4 युवकों ने की गाली-गलौज…मारपीट…

मुंगेली। भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर के साथ चार युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। ये आदतन बदमाश जबरदस्ती रुपये की मांग कर रहे थे। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ए आर टंडन से युवक मारपीट करने लगे।



पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे, गोलू गिलहरे हैं।


WP-GROUP

मंदिर से कुछ दूर प्रसाद के रूप में बकरा की सब्जी बना रहे थे दोपहर करीब 3:30 बजे उनके पास चार युवक पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे। डिप्टी कलेक्टर ने पैसा मांगने का कारण पूछा तो चारों गालियां देने लगे और धमकाया भी। इसके बाद पैसा देने से मना करने पर युवकों ने पिटाई शुरू कर दी।



वहां मौजूद दर्शनार्थियों ने बीच बचाव किया, तब चारों वहां से भाग निकले। मारपीट करने वाले आरोपी हमेशा मंदिर आकर दर्शनार्थियों से मारपीट गुंडागर्दी करते हैं। बेलगहना चौकी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट करने वाले आरोपियों के नाम रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे, दीपक गिलहरे, गोलू गिलहरे हैं। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

BREAKING NEWS छत्तीसगढ मौसम अलर्ट : बारिश के साथ होगी नए साल की शुरूआत…दो दिनों तक बारिश की संभावना…4 तारीख से फिर बढ़ेगी ठंड…रहें सतर्क…

 

Back to top button
close