खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

बड़ी खबर: 4 पार्षदों का पद और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा, नपं अध्यक्ष पर लगाया भेदभाव का आरोप

विधायक श्रवण मरकाम को पत्र भेजकर कहा हमारी प्रारंभिक सदस्यता खत्म करें

रायपुर/धमतरी। भाजपा में विरोध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कई हिस्सों में कार्यकर्ता नजर है, जिन्हें साधने में वरिष्ठ नेतृत्व लगा है। ताजा मामला नगर पंचायत का है, जहां के चार पार्षदों ने अपने नपं अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है और पार्टी की भी सदस्यता खत्म करने की मांग विधायक से की है। नगरी नगर पंचायत के बीजेपी पार्षद लखनलाल साहू, संतोष गंगेश, संत नेताम और चमेली बाई अमतिया ने आरोप लगाय है कि नगर पंचायत अध्यक्ष उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। इसी के चलते उन्होंने अपना पद छोड़ा है। उन्होंने विधायक श्रवण मरकाम को अपना इस्तीफा भेजते हुए बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता खत्म करने की भी मांग की है। पार्षदों ने अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि निर्दलीय जीतने के बाद वे भाजपा में शामिल हुए थे। पार्षदों का कहना है कि चौदहवें वित्त आयोग के तहत निर्माण कार्यो में अपने चहेते ठेकेदारों को कम दर पर निर्माण कार्य की स्वीकृति दे रहे हैं। शासन के खिलाफ सीसी के ऊपर सीसी कार्य की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। पीआईसी सदस्यों को बिना सूचना दिए 20 फरवरी को नया सदस्य का चुनाव कर नियम विरुद्ध कार्य करने का भी आरोप पार्षदों ने लगाया है।

Back to top button
close