अन्यस्लाइडर

23 July: गुरुवार को कैसा रहेगा आपका भाग्य… दैनिक राशिफल से जानें अपना भविष्य…

मेष- संतान की उन्नति होगी. सेहत में सुधार होगा. क्रोध ना करें. करियर पर ध्यान दें.

वृषभ- नया कार्य ना करें. सेहत का ध्यान रखें. अनावश्यक बातों को तूल ना दें.

मिथुन- शुभ सूचना मिलेगी. काम की तारीफ होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.



कर्क- आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. विवाह के मामलों में देर होगी. करियर में परिवर्तन की स्थिति है.

सिंह- सेहत का लाभ होगा. मनोकामना पूरी होगी. वाहन, भवन के लाभ का योग है.

कन्‍या- नौकरी में बदलाव के योग हैं. सोच-समझकर निर्णय लें. नया कार्य ना करें.



तुला- धन लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्याएं कम होंगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा. कोई बड़ी समस्या हल होगी. जीवनसाथी को लाभ होगा.

धनु- करियर की स्थिति में सुधार होगा. यात्रा में सावधानी रखें. आकस्मिक धन का लाभ होगा.



मकर- सेहत का बहुत ख्याल रखें. किसी भी तरह का वहम ना पालें. केले का दान करें.

कुंभ- जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं. अनावश्यक तनाव ना पालें. मित्र का सहयोग लाभकारी होगा.

मीन- काफी दौड़-भाग रहेगी. सर्दी-जुकाम से सावधान रहें. मुकदमे में सफलता के योग हैं.

Back to top button
close