Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CG : दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, तीन मासूमों की मौत”

पखांजूर। छत्तीसगढ़ के पखांजूर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर के ग्राम पी व्ही. 70 शांतिनगर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की।

इस घटना में तीन मासूम बच्चों की इलाज से पहले ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है।

परिवार द्वारा जहर खाने की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव और इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, परिवार आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

तीनों मासूमों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Back to top button
close