शिक्षाकर्मियों ने कहा, वेतन नहीं तो कैसी होली, मत भेजों बधाई संदेश

वेतन नहीं मिलने के खिलाफ इस तरह जता रहे अपना विरोध
रायपुर। वेतन नहीं मिलने से हलाकार शिक्षाकर्मियों ने इस बार अपने साथियों और अन्य लोगों से निवेदन किया है कि उन्हें होली में बधाई वाला संदेश न भेजे। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि उनका परिवार पैसों की कमी से जूझ रहा है। बच्चों के रंग और पिचकारी के लिए भी उन्हें अब दूसरों को मुंह तांकना होगा। सभी शिक्षाकर्मी अपने साथियों से इस तरह मैसेज शेयर कर रहे हैं, ताकि होली के दिन आने वाले संदेश की वजह उन्हें दर्द का अहसास न हो। इसके पीछे उनका तर्क है कि होली में संदेश शेयर न करने का आह्वान करके वे एक तरह से सरकार के खिलाफ अपने रोष व्यक्त कर रहे हैं। ताकि उनकी मजबूरी की बात सरकार को भी पता चले। होली में कुछ ही दिनों से समय बचा है, लेकिन वेतन का अभी तक अतापता नहीं है और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उम्मीद भी नहीं है कि उन्हें त्यौहार के पहले पैसा मिल पाएगा। बिना पैसों को त्यौहार कैसे मनाएंगे। त्यौहार में कई तरह के खर्चे होते हैं, जिसको सोच कर शिक्षाकर्मी परेशान है।