Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज… वेंकैया नायडू बोले- फॉर्मेट सही नहीं…

नई दिल्ली. राज्यसभा के उप-सभापति के ​खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया है. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उचित प्रारूप में नहीं है.

रविवार को सदन में हुई घटना पर सभापति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था. कुछ सांसदों ने पेपर फेंका. माइक तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं.’



नायडू ने कहा कि उपसभापति को धमकी दी गई. उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. सभापति नायडू ने आगे कहा- ‘सांसद का ये व्यवहार बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय है. मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया थोड़ा आत्‍मनिरीक्षण कीजिए.’

इससे पहले सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले बीजेपी सांसदों ने रविवार को किसान बिल के विरोध में राज्यसभा में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ शिकायत दी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसके बाद किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा करने पर 8 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं.

Back to top button
close