टेक्नोलॉजीदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

त्यौहारों से पहले महंगी हो सकती है LED TV… वित्त मंत्रालय लगाएगा आयात शुल्क…

त्यौहारों से पहले टेलीविजन उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लग सकता है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 1 अक्तूबर से रंगीन टीवी और एलईडी में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल पर 5 फीसदी आयात शुल्क लगेगा। इससे घरेलू निर्माण की लागत बढ़ जाएगी।

वित्त मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने पिछले साल ओपन सेल पर आयात शुल्क से एक साल की छूट दी थी। इसकी अवधि 30 सितंबर, 2020 को समाप्त होने वाली है। अवधि को बढ़ाने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है, जिससे 1 अक्तूबर से शुल्क वसूली का रास्ता साफ हो जाएगा।



सरकार ने एक साल की छूट इस शर्त पर दी थी कि घरेलू टीवी-एलईडी निर्माता ओपन सेल का देश में ही निर्माण शुरू करें और आयात पर निर्भरता घटाएं। ओपन सेल का इस्तेमाल एलईडी में पिक्चर ट्यूब के तौर पर किया जाता है।

अगर शुल्क लगा तो घरेलू निर्माण पर असर पड़ेगा और कंपनियां किफायती कीमत के लिए आसियान देशों से टेलीविजन आयात शुरू कर देंगी। बीते साल 7,000 करोड़ रुपये मूल्य के टेलीविजन का आयात किया गया था। हालांकि, दिसंबर 2017 से टेलीविजन आयात पर 20 फीसदी शुल्क लगता है।

Back to top button
close