
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। मेहता पेट्रोल पंप व बिट्टू जुनेजा का विवाद अब नये मोड़ पर पहुंच गया हैं अशोक मेहता के परिवाद पर हाई कोर्ट ने पुलिस को एफ आईआर दर्ज करने का आदेश दिया था जिस पर कल नरेन्द्र जुनेजा उसकी पत्नी अन्नू जुनेजा, मनोज यादव, लीलाधर यादव, पूर्णचंद पटेल, दिवाकर पांडेय व उसके साथियों पर 10 मई 17 को एक राय होकर अशोक मेहता की घेरा की जमीन पर आने-जाने के रास्ता को लेकर विवाद कर मारपीट किये और बाऊण्ड्री वाल को तोडफ़ोड़ किये जाने का मामला दर्ज किया गया है।