छत्तीसगढ़ में 18 दिनों के बाद आज मिले 2000 से कम नए कोरोना पॉजिटिव… डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी 1000 से कम… 13 की मौत… यहां देखें अपने जिले का हाल…

आज के नए 1949 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 812, दुर्ग से 257, बालोद व कांकेर से 107-107, बिलासपुर से 89, दंतेवाड़ा से 74, महासमुंद से 59, सरगुजा से 57, राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 52, रायगढ़ से 49, बेमेतरा से 40, धमतरी से 38, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 30, कोरबा से 26 बस्तर से 25, कबीरधाम से 15, गरियाबंद से 12, नारायणपुर से 07, कोरिया से 03, बलौदाबाजार से 02 मुंगेली से 01 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।
आज कुल 1949 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या आज कुल 1572 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/vC2GPlnJuB
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 20, 2020