छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: क्रेशर मशीन की चपेट में आने से फिटर की मौत… ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज…

रायपुर। कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर के्रशर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाने पर धरसींवा पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोहरिया बेरला जिला बेमेतरा निवासी धनेश सााहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का छोटा भाई सुनील स्पंज फेस-2 धरसींवा में फीटर का काम करता है।



19 सितंबर को प्रार्थी का छोटा भाई लुकेश 24 वर्ष बिना कंपनी में काम करते समय के्रशर मशीन की चपेट आ जाने से गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया।

बिना सुरक्षा व्यवस्था के लापरवाही पूर्वक काम कराने के जुर्म में पुलिस ने ठेकेदार जेपी दुबे के खिलाफ धारा 287,304ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button