छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश ने कहा, रमन सिंह का चेहरा दागदार, इसलिए याद आ रहे आदिवासी

लगातार तीन ट्वीट कर साधा संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री पर निशाना

रायपुर। भूपेश बघेल लगातार ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं उनके निशाने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संघ प्रमुख है। उन्होंने आज भी ट्वीट करके संघ प्रमुख से कहा है उन्हें अब आदिवासियों की याद आ रही है, क्योंकि रमन सिंह का चेहरा दागदार हो गया है। ऐसे में वे आदिवासियों के भरोस फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रहे हैं।
भूपेश ने मंगलवार को धड़ाधड़ तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा है कि भाजपा की चुनावी नैय्या डूबती दिख रही है और संघ को अब आदिवासीं खेवनहार नजर आ रहे हैं। नक्सली हिंसा के नाम पर संघ बीजेपी के साथ रहा है। डॉ. रमन सिंह सरकार को आदिवासियों पर अत्याचार के लिए याद रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से लेकर मानवाधिकार आयोग तक सबने राज्य सरकार को लताड़ लगाई है। तब आरएसएस चुप क्यों था? भूपेश ने ट्वीट पर कहा कि 14 साल बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवात को आदिवासियों की याद आ रही है। दरअसल डॉ. रमन सिंह का चेहरा दागदार होने के बाद अब वे आदिवासी चेहरा ढूँढ रहे हैं। सोमवार को भी भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्य सरकार के मुखिया और संघ प्रमुख पर निशाना साधा।

ट्वीट देखें…

Back to top button
close