छत्तीसगढ़
(अच्छी खबर) छत्तीसगढ़: इस जिले में अब तक 3000 से ज्यादा मरीज हो चुके है डिस्चार्ज… संक्रमण का शक होने से घर बुलाकर करवा सकते है टेस्टिंग… जानें कैसे…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं राजनांदगांव में इससे निपटने के लिए प्रशासन काफी जद्दोजहद भी कर रहा है।
प्रशासन का कहना है कि संक्रमण से डरने की जरूरत नही है, अगर आपको लगता है की आप भी संक्रमित हो चुके है तो केवल टोल फ्री नंबर (0771-2235091) पर कॉल करके घर बुलाकर जांच कर सकते है।
जिले में कई स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की उत्तम व्यवस्था भी की गई है। वही जिले में अब तक कुल 6159 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमे से 3185 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/09/MEDICAL-BULETINE-DIST.-RJN-17-09-2020.pdf” title=”MEDICAL BULETINE DIST. RJN 17-09-2020″]