खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL का आगाज आज… अबू धाबी में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी CSK… यह हो सकतें है प्लेइंग 11…

नईदिल्ली। क्रिकेट फैन्स को करीब 6 महीनों से जिस घड़ी का इंतजार था आज शाम उनका वह इंतजार खत्म हो जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल अपने निर्धारित समय से करीब 6 महीने की देरी आज अबू धाबी से अपने दो महीने लंबे सफर पर निकलेगी।

इस लीग का आगाज शेख जायद स्टेडियम में पिछली बार की दो फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच होगा। जानें- इस स्टेडियम में कैसा है पिच और मौसम का हाल और इस लिहाज से दोनों टीमों की क्या होगी प्लेइंग इलेवन।



भारतीय समयानुसार यह मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगी यानी तब यूएई में शाम के 6 बजे होंगे और यहां की तेज गर्मी से खिलाडिय़ों शाम को 6 बजे भी राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान यहां का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो मैच खत्म होने तक भी 29 डिग्री तक ही नीचे जाएगा।

शेख जायद स्टेडियम की बाउंड्रीज कुछ लंबी हैं, जिसका मतलब है कि बल्लेबाजों को यहां खूब रन दौडऩे होंगे। जानकारों की राय है कि यहां की पिच हमेशा की तरह इस पूरे आईपीएल टूर्नमेंट के दौरान भी एक जैसी रहने वाली है, जिस पर बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों के लिए अपनी स्किल्स के आधार पर शानदार खेल दिखाने का मौका होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), च्ंिटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

चेन्नै सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471