देश -विदेशवायरलस्लाइडर

केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत ​महिलाओं को खाते में दे रही 1 लाख रुपए? जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर जैसे फर्जी मैसेज की बाढ़ आ गई है। आए दिन फर्जी मैसेज के जरिए कई दावे किए जा रहे हैं। इसी प्रकार इन दिनों एक और मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।



वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच कर अलग ही खुलासा किया है।

वायरल मैसेज की सत्यता की जांच के बाद पीआईबी ने कहा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Back to top button
close