छत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: यहां चपरासी की नौकरी के लिए BE और MBA डिग्रीधारी ने भी किया आवेदन… पढ़ें पूरी खबर…

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम के तीन स्कूलों के लिए शिक्षक, क्लर्क और चपरासी समेत 70 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया है। इनमें 12 पद अकेले चपरासी के हैं। शिक्षा विभाग ने इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास रखी है, लेकिन इसके लिए इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री लेने वाले युवाओं ने भी आवेदन किया है।

इसके अलावा स्नातकोत्तर में एम.ए.,एम.कॉम, एम.एससी करने वाले छात्रों ने भी चपरासी की नौकरी के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इसे बेरोजगारी का आलम कहें या फिर सरकारी नौकरी के लिए होड़, 70 पदों के लिए कुल 15 हजार आवेदन आए हैं। अकेले 12 चपरासी के पदों के लिए 300 से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें से आधे आवेदन स्नातकोत्तर (पीजी) वालों के हैं। वहीं संविदा शिक्षक बनने के लिए मारामारी चल रही है।



होगी संविदा पर भर्ती
राजधानी के तीनों अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए अब सरकारी शिक्षक के बजाय संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 70 पदों पर भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने चार सितंबर तक विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाया था। शिक्षक भर्ती के लिए मारामारी है। 55 शिक्षक और क्लर्क के पदों के लिए संविदा भर्ती को 12000 आवेदन मिले हैं।

शिक्षक नियुक्ति में देरी से पढ़ाई अधूरी
स्कूल शिक्षा का विभाग दावा था कि 15 जुलाई से ही ऑनलाइन अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पढ़ाई शुरू करना तो तो दूर, अफसरों ने शिक्षकों की भर्ती करने में भी लापरवाही की। रायपुर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संचालन के लिए जो समिति बनी है, उसमें कलेक्टर अध्यक्ष हैं और सचिव जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है।

रायपुर में आरडी तिवारी स्कूल आमापारा, बीपी पुजारी स्कूल राजातालाब और शहीद स्मारक स्कूल फाफाडीह का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के लिए किया गया है। इनमें 1600 बच्चों का दाखिला हुआ है।

Back to top button
close