Google ने बच्चों के लिए भारत में लॉन्च किया BOLO ऐप…जानिए क्या है खास…

नई दिल्ली। टेक कंपनी और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी Google ने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाने के लिए Google Bolo ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का अर्ली एक्सेस अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को फिलहाल केवल एंड्रॉइड डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप को आप एंड्रॉइड किटकैट वर्जन 4.4 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऐप प्राइमरी स्कूल के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर काम करेगा। इस ऐप को केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है।
इस ऐप को इंस्टॉल करते ही इसमें एक एनिमेशन कैरेक्टर दीया आती है और बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रेरित करती है। बच्चे अगर किसी शब्द का उच्चारण नहीं कर पाते हैं तो उसे उच्चारण करने में मदद करती है। इसके अलावा कहानी पूरा करने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है।
Google इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर नितिन कश्यप ने कहा, हमने इस ऐप को इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह ऑफलाइन भी काम कर सके। इसके लिए बस 50एमबी के इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां दी गई हैं।” इस ऐप को आप फ्री में Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।
कश्यप ने आगे कहा कि Google ने इस ऐप का उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में परीक्षण करके डेवलप किया है। उन्होंने कहा कि परिणाम उत्साहजनक रहने के बाद इसे पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐप में बंगाली जैसी अन्य भारतीय भाषाओं को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी देखें :
VIDEO: 2 किलोमीटर तक दौड़ती रही कार…बोनट पर झूलता रहा शख्स…जानें फिर क्या हुआ…