छत्तीसगढ़
नकल रोकने उडऩदस्ता गठित

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा 5 मार्च एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की परीक्षा 7 मार्च से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष इन परीक्षाओं में नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षाएं एक ही पाली में रखी गई है। परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 के मध्य संचालित होगी। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले के परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने हेतु जिला स्तरीय उडऩ दस्ता दल गठित किया है। गठित उडऩ दस्ता दल में दल प्रभारी अपर कलेक्टर एमएल धृतलहरे होंगे तथा अन्य सदस्यों में डॉ. बीपी सतनामी, श्रीमती बिस्मीता पाटले, मूरत सिंह है। निरीक्षण दल प्रभारी प्रति निरीक्षण दिवस को निरीक्षण एवं नकल प्रकरणों की स्थिति से कंट्रोल रूम एवं नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे।