छत्तीसगढ़

पार्किंग पर्याप्त नहीं, होटल वूड कैसल सील

रायपुर। राजधानी के जीई रोड स्थित होटल वूड कैसल को सील कर दिया है। यह कार्रवाई नगर निगम, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम शुक्रवार शाम की। इसे नियम-कायदों को ताक पर रखने वाले होटलों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। होटल सील करने का कारण पार्किंग स्पेस पर्याप्त नहीं होना बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि होटल में पार्किंग स्पेस की कमी थी। होटल के लायसेंस का रेगुलराइजेइशन भी नहीं हुआ था। अधिकारियों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन उन होटलों और मैरिज गृहों को चिन्हित कर लिया है, जिन्होंने पार्किंग स्पेस का ध्यान नहीं रखा है। उनके खिलाफ कार्रवाई का आज से आगाज हो गया है। आने वाले दिनों में कुछ और बड़े होटलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close