
शादी में जहां दूल्हे के दोस्तों की मस्ती खत्म नहीं होती तो वहीं दुल्हन की बहनें और सहेलियां भी काफी शरारत करती हैं. इस मस्ती भरे माहौल में शादी की हर रस्म यादगार बन जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दूल्हे राजा का स्वागत अनोखे स्टाइल में किया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि शादी का माहौल है. दूल्हा बारात संग पहुंच चुका है. दूल्हे के स्वागत के लिए दो लड़कियां जबरदस्त डांस कर रही हैं.
ये दोनों लड़कियां बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ओ मेरे जीजाजी… पर डांस कर रही हैं. इन्हें देखने के लिए पूरी बारात एक जगह पर ही ठहरी हुई है.