Breaking Newsटेक्नोलॉजीट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

TikTok ने ठुकराई माइक्रोसॉफ़्ट डील… अब यह कंपनी कर सकती है अधिग्रहण…

चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को अब माइक्रोसॉफ़्ट नहीं ख़रीदेगा. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि TikTok की पेरेंट कंपनी बाइट डांस ने माइक्रोसॉफ़्ट के बिड को रिजेक्ट कर दिया, इसी लिए ये फ़ैसला लेना पड़ा है.

गौरतलब है कि अमेरिका में TikTok बैन होने के कगार पर है और प्रेसिडेंट ट्रंप ने बाइट डांस से TikTok का अमेरिकी बिज़नेस बेचने के लिए 100 दिन का समय दिया है.



रिपोर्ट के मुताबिक़ अब अमेरिकी कंपनी Oracle TikTok का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीद सकती है.

माइक्रोसॉफ़्ट ने एक सटेटमेंट में कहा है कि बाइट डांस ने कहा है कि वो अपना अमेरिकी ऑपरेशन माइक्रोसॉफ़्ट को नहीं बेचेंगे. ग़ौरतलब है कि पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ़्ट ने स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि कंपनी TikTok का अमेरिका, कनाडा और न्यूज़ीलैंड का बिज़नेस खरीगने की तैयारी कर रही है.

अब चूंकि माइक्रोसॉफ़्ट का बिड रिजेक्ट हो चुका है इसलिए अमेरिकी कंपनी Oracle इस रेस में अब आगे है. हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि Oracle भी Tik Tok का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ Oracle Corp ने TikTok का अमेरिकी बिज़नेस ख़रीदने का बिड जीत लिया है. ये रिपोर्ट फ़िलहाल सूत्रों के हवाले से है.



अब तक न ही Oracle और न ही TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि Oracle ने TikTok के अमेरिकी ऑपरेशन ख़रीदने का बिड जीत लिया है.

हालांकि TWSJ की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Oracle को TikTok अमेरिका का ट्रस्टेड पार्टनर के तौर पर ऐलान किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये पूरी तरह से सेल की तरह नहीं होगा.

Back to top button
close