छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

कल होगी NEET की परीक्षा… रायपुर में 33 सेंटर… 12500 स्टूडेंट ऑफलाइन देंगे एग्जाम… अभ्यर्थियों को 20 स्थानों से मिलेगी बस की सुविधा…

कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-2020) 13 सितंबर रविवार को होगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी। इसके लिए रायपुर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 12500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने निशुल्क बसों का इंतजाम किया है। यह बसें 20 स्थानों से उपलब्ध होंगी।

नीट के जरिए ही देश के प्रमुख संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। कोरोना को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। वहीं इनविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज करना होगा।



सेंटर पर ऐसे होंगे संक्रमण से सुरक्षा के उपाय

  • सेंटर में फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल गन, सोडियम हाइपरक्लोराइड, साबुन/हैंड वॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर, ढके हुए डस्टबिन
  • स्टूडेंट्स को पूरे समय तक मास्क लगाए रहना होगा। आपस में किसी भी तरह की स्टेशनरी या पानी की बोतल शेयर नहीं कर सकेंगे।
  • पेन-पेपर बेस्ड टेस्ट में क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट लेने और देने के दौरान हाथ सैनिटाइज करने होंगे।
  • पेपर्स जमा होने के 72 घंटे बाद ही आंसर-शीट्स के बंडल खोले जा सकेंगे।

आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्रों पर
नीट के लिए पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। हालांकि केंद्र पहुंचने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी के अनुसार, अभ्यर्थियों को अलग-अलग सेंटर के लिए अलग-अलग स्थानों से बसों की सुविधा मिलेगी।

दिखाना होगा प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस चलाने का निर्देश दिया है। बसों में अनिवार्य रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश पत्र और ओरिजनल आईडी कार्ड दिखाना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।



इन स्थानों से मिलेंगी अलग-अलग समय पर बसें

बस का रूट परीक्षा केंद्र का नाम बस छूटने का स्थान बस छूटने का समय
धमतरी रोड बीएसएस प्रणवानंद, वीआईपी रोड, देवपुरी
केपीएस कमल विहार, डूंडा, देवपुरी
शंकराचार्य कॉलेज, मुजगहन
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
दुर्ग रोड, रिंग रोड नंबर-1 केंद्रीय विद्यालय 2, डीडी नगर
केपीएस, सरोना, रिंग रोड-1
महर्षि विद्या मंदिर, टाटीबंध
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
जीई रोड महाराज अग्रसेन कॉलेज, समता कॉलोनी
एनआईटी
कांगेर वेली, आरएसयू केंपस
छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, हीरापुर
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
जीई रोड रुंगटा स्कूल, वीर सावरकर नगर, नंदनवन के पास कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
बलौदाबाजार रोड, रूट 1 डीपीएस स्कूल, सेमरिया
ज्ञान गंगा स्कूल नरदहा
ब्राइटन स्कूल, नरदहा
एनएच गोयल स्कूल, नरदहा
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
आरंग रोड, रूट 1 केपीएस स्कूल, सेक्टर 27, नया रायपुर
ग्रेट इंडियन स्कूल, सैनाथपुरम, मंदिर हसौद
आरआईटी कॉलेज, मंदिर हसौद
मोनेट स्कूल मंदिर, मंदिर हसौद
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
आरंग रोड, रूट 2 सेंट जोसेफ स्कूल, अमलीडीह, रविग्राम
रेयान स्कूल अवंति विहार
एमएम स्कूल, नकटी धरमपुरा
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
बिलासपुर रोड केंद्रीय विद्यालय डब्ल्यूआरएस कॉलोनी कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे
रायपुर शहर होली हार्ट्स, सिविल लाइन
होली क्रॉस स्कूल, पेंशनबाड़ा
द्रोणाचार्य स्कूल, राजेंद्र नगर
एमजीएम, गायत्री नगर, शंकर नगर
गुजराती स्कूल, देंवेंद्र नगर
आदर्श विद्यालय सेक्टर-1, देवेंद्र नगर
कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर सुबह 11 बजे



बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए

  • जनपद पंचायत धरसीवां से कलेक्टोरेट घड़ी चौक, रायपुर के लिए जनपद सुबह 9.30 बजे बस मिलेगी।
  • तहसील कार्यालय खरोरा से कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे।
  • तहसील कार्यालय तिल्दा से कलेक्टोरेट घड़ी चौक, रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे।
  • आरंग तहसील कार्यालय तिल्दा से कलेक्टोरेट घड़ी चौक, रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे।
  • अभनपुर तहसील से कलेक्टोरेट घड़ी चौक, रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे।
  • बस स्टैंड पंडरी, रायपुर से कलेक्टोरेट, घड़ी चौक, रायपुर के लिए सुबह 9.30 बजे।
  • रेलवे स्टेशन रायपुर से कलेक्टोरेट, घड़ी चौक के लिए भी सुबह 9.30 बजे।



इन जगहों से एग्जाम सेंटर के लिए सीधे मिलेंगी बसें

  • प्रयास गुढियारी से संबंधित केंद्र को जाने के लिए प्रयास से ही सुबह 10.30 बजे बस मिलेगी।
  • छात्रावास डीडी नगर से संबंधित केंद्र जाने के लिए अभ्यर्थी को कलेक्टोरेट, घड़ी चौक आना होगा। यहां से सुबह 10.30 बजे बस मिलेंगी।

Back to top button
close