कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड… 24 घंटे में आए 97,570 नए केस… 1201 की मौत…

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नए केस 90 हजार के आंकड़े को पार कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 97 हजार 570 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1201 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 लाख 59 हजार 984 हो चुकी है. बता दें कि गुरुवार को 96 हजार 551 नए मामले सामने आए थे, जबकि रिकॉर्ड 1209 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है. देश में अभी कोरोना के 9 लाख 58 हजार 316 एक्टिव केस हैं, जबकि 36 लाख 24 हजार 196 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते देश में अबतक 77 हजार 472 मरीजों की जान जा चुकी है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,91,251 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 5,51,89,226 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.