Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

2438 नए मरीज, 13 की मौत: छत्तीसगढ़ में भयावह हो रहे हैं कोरोना के आंकड़े… 60,000 के करीब केस… मृतकों की संख्या भी 500 के पार… रोजाना मिल रहे 2,000 से ज्यादा मामले…

आज के नए 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दंतेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08-08, बलौदाबाजार व सुकमा से 06-06, कबीरधाम व महासमुंद से 05-05, बालोद से 03, सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01-01 |

होम आईसोलेशन की अवधि उपचार सहित सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राही मरीजों तथा डिस्चार्ज मरीजों को कॉमन केटेगेरी “टोटल रिकवर्ड” केटेगरी में दर्शाया गया है।

. आज कुल डेथ रिर्पोटेड 25 में से 12 डेथ्स को-मार्बिडिटी से जिनमें डायबीटिज, हायपरटेन्शन, क्रानिक किडनी डिजीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल है। शेष सभी डेथ्स कोविड केटेगेरी की है।

Back to top button
close