छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश-सिंहदेव के विस सीट से चुनाव लड़ेंगे जोगी? ट्वीटर पर भाजपा ने साधा निशाना

रायपुर। जब से जोगी ने राजनांदगांव से लडऩे का ऐलान किया है तब से राजनीति गरम है। जोगी और कांग्रेस ने इस बयान को खूब तूल दिया, लेकिन अब भाजपा ने अधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से जनता कांग्रेस और कांग्रेस को चुनौती दी है। बीजेपी ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में इस संबंध में बहुत कुछ लिखा है। भाजपा का कहना है कि छत्तीसगढ़ की जनता राज्य की कांग्रेस पार्टी के नेताओं के झूठे और तथ्यहीन आरोपों से बोर हो गई। भाजपा ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से कहा वे अजीत जोगी को अपनी सीट से चुनाव लडऩे की चुनौती देकर कुछ तूफानी करके दिखाएं। पाटन और अंबिकापुर से चुनाव लडऩे की ऑफर यह साबित करे की जोगी की पार्टी कांग्रेस की बी टीम नहीं है। कुछ इसी तरह का बयान कांग्रेस भी जारी कर चुकी है, जिसमें जोगी की पार्टी को भाजपा का साथ देने वाली पार्टी बताया गया था। अब भाजपा उसी मुद्दे पर पलटवार कर रही है। जोगी ने जब सीएम के विधानसभा क्षेत्र से लडऩे का एलान किया था तो मुख्यमंत्री ने इसका स्वागत किया था और कहा था कि कोई भी कहीं से भी लड़ सकता है।

dvdfvdv

 

 

Back to top button
close