पुलिस लाइन से 500 सिपाही लापता, विभाग में मचा हड़कंप, जानें क्यों और कैसे?

पटना। अब तक यह देखने में आया है कि गायब को तलाशने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है, लेकिन अब खुद पुलिसवाले गायब हो गए है। जिसकी जानकारी मिलने पर विभाग में हड़कंप मचा है। मामला पटना पुलिस लाइन का है, जहां करीब 15 सौ सिपाही रहते हैं, जिन्हें रिजर्व या अन्य विशेष ड्यूटी के लिए रखा जाता है। परंतु इसमें पांच सौ से ज्यादा सिपाही ऐसे हैं, जिनका कोई अता-पता ही नहीं या कहें कि वे लापता हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर डीआईजी राजेश कुमार ने जब इसकी जांच की, तो यह हकीकत सामने आई। इस तरह की जांच करने का आदेश सभी जिलों में स्थित पुलिस लाइनों के लिए दिया गया है।
लापता सिपाहियों में फिलहाल 150 की पहचान हो चुकी है। बचे हुए सिपाहियों की पहचान की जा रही है। लापता जवानों पर शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि 200 से ज्यादा सिपाही पिछले एक साल से ज्यादा समय से फरार चल रहे हैं। इनका कोई अता-पता पुलिस विभाग के पास नहीं है। 250 से 300 ऐसे जवानों के बारे में पता चला, जो बिना किसी काम या गुमनाम रूप से यहां पड़े हुए हैं। इस पूरे मामले में पुलिस लाइन के स्तर पर बड़े स्तर पर आंतरिक घालमेल भी सामने आई है। जांच के बाद इन मामले में दोषी पाये गये, दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।